भिलाई : न्यूज़ 36 : काम पर जा रहे युवक पर दो अन्य युवकों ने रास्ता रोककर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों आरोपी ने पूर्व में उनके खिलाफ लिखी गई रिपोर्ट को लेकर नाराज थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सुपेला पुलिस निवासी राहुल राव के हवाले से बताया कि राहुल आकाशगंगा सब्जी मंडी में हमाली का काम करता है, 12 जून की सुबह 4:30 बजे हमारी करने अपने घर से आकाशगंगा सुपेला की तरफ जा रहा था। उसी दौरान राहुल गौतम, सुरजीत सिंह व उनके साथी द्वारा उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी यह कर रहे थे कि राहुल ने उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने में सहयोग किया है। आरोपियों ने राहुल पर चाकू से हमला किया। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में लग गई। इसी दौरान आरोपी राहुल गौतम, सुरजीत सिंह को सुपेला में घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 294, 506, 307,34 के तहत न्यायालय में पेश किया यहां से दोनों को जेल भेजा गया है।
