Friday, November 28, 2025

शेयर मार्केट में अधिक लाभ का लालच दे 10 लाख की, की धोखाधड़ी

दुर्ग : न्यूज़ 36 : शेयर मार्केट में फायदा दिलाने के नाम पर आरोपियों ने प्रार्थी से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की । जब अपनी रकम वापस नहीं मिली तब परेशान होकर प्रार्थी ने पुलगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच में लिया है मोहन नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि कुछ महा पूर्व प्रार्थी को मोबाइल पर एक मैसेज आया कि शेयर मार्केट में रकम लगाने पर उसे कई गुना लाभ प्राप्त होगा। इस लालच में जब दिए हुए लिंक एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तब उसे आरोपियों ने अपने झांसी में लेकर जानकारी दी की ।10 लाख रुपए जमा करने पर उसे डबल से अधिक लाभ मिलेगा। इस पर प्रार्थी ने ऑनलाइन के जरिए 10 लाख रुपए जमा कर दिए जब रकम वापसी का समय आया तब प्रार्थी ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसे आश्वासन दिया गया कि जल्दी उसकी रकम मिल जाएगी। इसके बाद आरोपियों ने लिंक एवं मोबाइल बंद कर दिए। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news