दुर्ग : न्यूज़ 36 : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कार्यालय उपसंचालक मछली पालन दुर्ग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मत्स्य बीज प्रक्षेत्र दुर्ग में वर्तमान में 20 लाख मत्स्य बीज उत्पादन “स्टैंडर्ड फ्राई” लक्ष्य आवंटित किया गया है। मत्स्य बीज विक्रय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में कृषकों के आवाजाही लगी होती है। जिस कारण प्रक्षेत्र में तापमान कम करने के लिए छायादार/ फलदार पेड़ पौधों की आवश्यकता है । इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रक्षेत्र परिसर में सौंदर्यकरण, सुरक्षा और संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में श्रीमती सीमा चंद्रवंशी( उप संचालक) मछली पालन जिला दुर्ग एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण आधार ओपन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
