दुर्ग : न्यूज़ 36 : ग्राहकों के पैसे बैंक में जमा न कर अपने साथ लेकर फरार होने वाले आरोपी को चार साल बाद पकड़ने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है । जंहा उसे जेल दाखिल किया गया।मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि आरोपी जयेश चौहान “29” वर्ष पिता श्याम चौहान निवासी मिल पारा दुर्ग जना स्मॉल फाइनेंस बैंक मोहन नगर में कैशियर के पद पर कार्यरत था।आरोपी ने 6 जनवरी से लेकर 28 जनवरी 20 तक कुल 40 ग्राहकों के द्वारा बैंक में जमा करने वाली मासिक किस्त की राशि 1लाख 240 रुपए बैंक में जमा ना करके उक्त रकम को लेकर फरार हो गया था। इस पर प्रार्थी जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के एरिया हेड सचिन त्रिपाठी ने 27 अप्रैल 2020 को आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। मोहन नगर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला होने से धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी। आरोपी की लगातार पता साजी की जा रही थी। 4 जून को मूखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी प्रशिक्षित उपपुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक तारकेश्वर साहू, शकील खान, हेमंत चंद्राकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
