Tuesday, December 24, 2024

शटडाउन 6 वार्डो में शाम को नही खुलेगा नल,दूसरे दिन सुबह मिलेगा पानी:

आर्य नगर पानी टंकी से पाइप लाईन कनेक्शन,वाल्व कार्य किया जाना है:

दुर्ग,14 फरवरी,नगर पालिक निगम/ जलकार्य विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र के अमृत मिशन के तहत निर्माण कार्य पूर्व आर्य नगर में पानी में वाल्व एवं थ्रस्ट ब्लॉक ( Thrust block ) का कार्य किया जाना है। कार्य हेतु दिनांक 15/02/24 दिन गुरुवार शाम द्वितीय पाली एवं 16/02/2024, दिन शुक्रवार सुबह प्रथम पाली को शट डाउन लिए जाने के कारण, निम्नांकित क्षेत्रों में उक्त तिथि को प्रथम पाली में जल आपूर्ति किया जाएगा एवं द्वितीय पाली में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।नगर निगम द्वारा मांग अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जावेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवें।15 फरवरी को शाम के समय नल नही खुलेगा।यानी शाम के समय इन जगहों पर पानी की सप्लाई नही होगी। प्रभावित क्षेत्रः-हरना बांधा टंकी आंशिक वार्ड क्रमांक 08 तक्रिया पारा,शंकर नगर (आंशिक) वार्ड क्रमांक 09 स्वामी विवेकानंद वार्ड, शंकर नगर ( पूर्ण ) वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर, पश्चिम, शंकर नगर वार्ड क्रमांक 11 शंकर नगर, पूर्व विजय नगर टंकी वार्ड क्रमांक 12 मोहन नगर, पश्चिम मोहन नगर आर्यनगर वार्ड क्रमांक 13 मोहन नगर, दूसरे दिन 16 फरवरी को द्वितीय पाली में पानी सप्लाई सामान्य रूप से की जायेगी।इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के दिनों में इससे पूर्व आवश्यक कार्य के लिए पानी को स्टोर करके रख ले।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news