Friday, October 18, 2024

जिला खनिज संस्थान न्यास, शासी परिषद की बैठक संपन्न

स्वीकृत कार्यों के लिए नये सिरे से प्रस्ताव आमंत्रित

दुर्ग: – जिला खनिज संस्थान न्यास, शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में परिषद की अध्यक्ष कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद विजय बघेल, विधायक अहिवारा डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर एवं विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष पुष्पा यादव और वैशाली नगर विधायक के प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन भी सम्मिलित हुए। बैठक में परिषद के सदस्य सचिव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन द्वारा डी.एम.एफ. प्रबंधकारिणी समिति और शासी परिषद के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पश्चात् शासी परिषद की पूर्व बैठक में अनुमोदित कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने, अप्रारंभ कार्य पुनः प्रारंभ किये जाने, अप्रारंभ कार्य निरस्त किये जाने तथा अतिरिक्त कार्य आदि के संबंध में रायशुमारी की गई। तत्पश्चात् परिषद द्वारा पूर्व स्वीकृत कार्यों के लिए नये सिरे से प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। सांसद बघेल ने विधायकों से विधानसभावार कार्यों का प्रस्ताव आमंत्रित किया। साथ ही प्रस्ताव प्राप्त होते ही कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. द्वारा शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई जाने की बातें कही ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व कार्य प्रारंभ हो सकें। बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त अजय त्रिपाठी, निर्माण कार्य एजेंसी विभाग के अधिकारी सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news