Wednesday, January 15, 2025

तालपुरी बी ब्लाक एसोसिएशन का बहुप्रतिक्षित चुनाव 18 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : तालपुरी बी ब्लॉक इंटरनेशनल कॉलोनी रेजिडेंटस एसोसिएशन का बहूप्रतिक्षित चुनाव 18 फरवरी को होगा। मतदाता इस बार भी एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्षों एक महासचिव दो उप महासचिव और एक कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे । इस तरह वे सात पदाधिकारी को एसोसिएशन का नेतृत्व सौंपेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो गई । इस बार किराए पर मकान देने वाले मालिकों को मताधिकार से वंचित रखने पर उनके संख्या में कमी दर्ज की गई है। मतदान सूची का प्रारंभिक प्रकाशन रविवार को किया गया। जबकि त्रुटि सुधार के लिए दो दिन यानी 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। अंतिम प्रकाशन 2 फरवरी तक किया जाएगा । नामांकन पत्रों का वितरण का तीन, चार फरवरी है, जबकि यह पत्र 5 फरवरी तक जमा कर सकेंगे । इसी दौरान उनकी जांच भी होगी। नामांकन वापसी के लिए एक दिन का समय दिया गया है। उसके अगले दिन ही उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी। क्लब हाउस को मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 18 फरवरी को प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो जाएगी। मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। एसोसिएशन के चुनाव में देरी से मचा था बवाल।। आपको बता दें कि मौजूदा एसोसिएशन का कार्यक्रम दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया था। कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चुनाव में 2 वर्ष की देरी और क्लब हाउस संचालन में कथित अनियमितता को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई । मामला कोतवाली थाने में भी पहुंच गया था। नतीजा यह हुआ कि दागी व्यक्तियों के चुनाव लड़ने पर रोक लग गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news