Thursday, October 16, 2025

अपराधियों के घर चलेगा “बुलडोजर” पुलिस के साथ खुद पेट्रोलिंग पर निकलेंगे विधायक रिकेश सेन

खचाखच भरे बैकुंठ धाम मैदान में “रघुनंदन वंदन” कार्यक्रम में किया ऐलान

 

भिलाई नगर:- वैशाली नगर विधानसभा में विगत रात कक्षा बारहवीं के छात्र की हत्या की घटना से आहत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कड़े शब्दों में ऐसे अपराध कारित करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कल रात बैकुंठ धाम के रघुनंदन वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिवम साव के हत्यारों के घर में बुलडोजर चलेगा। वैशाली नगर विधानसभा में अब किसी लड़की से छेड़छाड़ की घटना हुई, कोई भी अपराध करने वाला यदि नशे में मिला, एक भी चाकूबाजी की घटना हुई तो अपराधी ये जान लें कि अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत मिली है कि आजकल 14 से 25 साल के युवा कैंप क्षेत्र में नशीली दवाओं का सेवन कर चाकूबाजी और अन्य बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उनके परिजन भी ऐसे अपराधों में उनका साथ दे रहे हैं, ऐसे लोग समझ लें कि यदि अपराध की ओर आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं तो यह भी तय है कि आपने जो घर बनाया है वह भी अवैध निर्माण और कब्जायुक्त होगा, जल्द ही ऐसे मकान चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की जायेगी। अपराधी जान लें कि भले वो नशे की हालत में अपराध कर रहा है लेकिन इसका दुष्परिणाम यह भी है कि कहीं न कहीं वो अपने माता पिता और अपने बच्चों के सिर से छत भी छीन रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन के साथ मैं स्वयं पेट्रोलिंग में जाउंगा और प्रयास होगा कि इस क्षेत्र के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी समझ लें कि अगर उन्होंने अपराधियों को कोई संरक्षण दिया है या कोई अधिकारी अपराधियों के मनोबल को संरक्षण दे रहा है तो ऐसे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी वही हश्र होगा, जो अपराधियों के साथ होगा।

सेन ने खचाखच भरे बैकुंठधाम मैदान से ऐलान किया कि इस क्षेत्र से अपराध को खत्म करने वो कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर की जनता ने मुझे भारी मतों से विजय दिलाई है, रोड और नाली बनाना ही विकास नहीं होता, वैशाली नगर विधानसभा अपराधमुक्त और शांतिमय वातावरण में विकास की नई गाथा बनेगा, ऐसा मैंने तय किया है। अपराधी अपराध से तौबा कर लें नहीं तो वैशाली नगर विधानसभा में रहना और घटनाएं करना उनके लिए काफी दुष्कर होने वाला है।

आपको बता दें कि कल प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के बैकुंठ धाम मैदान में आयोजित रघुनंदन वंदन कार्यक्रम में रात भर भव्य आतिशबाजी और भजन कीर्तन, लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने रात भर राम भक्तों को कार्यक्रम में झूमने विवश कर दिया था। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा बैकुंठ धाम समिति के सहयोग से कल शाम प्रारंभ इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, राजेंद्र अरोरा, तुलसी साहू, प्रेमचंद देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, मिथिला खिचरिया, त्रिलोचन सिंह, विजय शुक्ला, अशोक गुप्ता सहित सभी विधायक प्रतिनिधि, वैशाली नगर, कैम्प और सुपेला मंडल के भाजपा पदाधिकारी सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की खुशियां आपस में बांटी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news