Sunday, September 8, 2024

लँगुर वीर मंदिर में महोत्सव आज से

दुर्ग : शनिचरी बाजार स्थित 101 वर्ष प्राचीन भगवान श्री लंगूर वीर के मंदिर में 20, 21 और 22 जनवरी को तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर को यादगार बनाने भगवान श्री लंगूर वीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। महोत्सव के अंतिम दिन 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर शुभ मुहूर्त पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्री लंगूर वीर गौशाला का लोकार्पण किया जाएगा ।इसी दिन शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महोत्सव में मंडई मेला एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।भगवान श्री लंगूर वीर मंदिर शनिचरी बाजार पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष के मानव सोनकर ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 20 जनवरी को सुबह भगवान श्री लंगूरवीर के महाअभिषेक के साथ होगी। महाअभिषेक पंडित अशोक त्रिपाठी के सानिध्य में अन्य पंडितों द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। तत्पश्चात श्रद्धालु सुबह से देर रात तक मंडई मेला का आनंद उठाएंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news