Monday, September 15, 2025

महापौर ने हाथ मे झाड़ू लेकर पार्षदों के साथ माँ चंडी मंदिर व भगवान श्री राम मंदिर व श्रीराधाकृष्ण मंदिरो के अंदर बाहर की सफाई:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान,एक हफ्ते तक अलग-अलग मंदिरों में करेंगे साफ- सफाई – महापौर

 

 

दुर्ग: – नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल पार्षदों व निगम अधिकारी व कर्मचारियो के साथ आज बुधवार को माँ चंडी देवी मंदिर,चंडी चौक स्थित श्रीराम मंदिर व श्रीराधाकृष्ण मंदिर में झाडू और पोछा व मंदिर परिसर के बाहर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहाँ भगवान श्रीराम हम सबके भगवान श्रीराम है।उन्होंने कहा मंदिरों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है,मंदिरों में सफाई अभियान के दौरान कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है आगे भी मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान जारी रहेगा।महापौर ने विभागीय अधिकारी को धार्मिक स्थलों की निरंतर सफाई के निर्देश दिए।सफाई अभियान के दौरान एमआईसी भोला महोविया,सत्यवती वर्मा,पार्षद शशिद्वारिका साहू,सतीश देवांगन,काशीराम रात्रे,बृजलाल पटेल,जगमोहन ढीमर,पप्पू श्रीवास्तव,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद रहें।इस अवसर पर महापौर बाकलीवाल ने सभी नगरवासियों को आग्रह किया किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और रामलला के आगमन से पहले देशभर के मंदिरों व तीर्थक्षेत्रों को स्वच्छ बनाएं।अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेडने का आह्वान किया था। इसी तारतम्य में आज शहर के मंदिरों में साफ सफाई अभियान का दूसरा दिन भी जारी रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news