Thursday, November 14, 2024

BSP ने कहा इंडियन कॉफी हाउस की सेवाएं सराहनीय

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि भिलाई निवास में संचालित इंडियन काफी हाउस की सेवाएं प्रशंसनीय है। इसकी देशभर में 164 से अधिक कॉफी हाउस की रेस्टोरेंट संचालित है। भिलाई कॉफी हाउस काफी लोकप्रिय है। भिलाई निवास सेल का एक ऐसा ऑफिशियल गेस्ट हाउस है, जहां पर सरकारी प्रशासनिक विशिष्ट और अति विशिष्ट अथितियों का निरंतर आगमन करना रहता है। भिलाई निवास के इंडियन का उपयोग ने भिलाई निवास की रौनक में इजाफा किया है, साथ ही अतिथि सत्कार और मेहमान नवाजी की एक शानदार तस्वीर पेश की है। पहली बार बीएसपी के इतिहास में किसी निजी संस्था के बारे में सयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने इस तरह की विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। बीएसपी की जनसम्पर्क विभाग के अनुसार भिलाई निवास के इंडियन काफी हाउस में दिन भर हलचल बनी रहती है। लोगों की आवाज अभी वैचारिक चर्चाओं का दौर और शांति का वातावरण इस्पात नगरी के नागरिक को हमेशा आकर्षित करता है । कहा जा रहा है कि हाल ही में आए कई बड़ी हस्ती है जैसे अनूप जलोटा, राजा मुराद एवं पिछले दो वर्षों में यहां आए शाशकीय एवं उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारी सेल, रेलवे इत्यादि के बड़े अधिकारियों ने भिलाई निवास के काफी हाउस में जलपान व कमरों और अपार्टमेंट में अतिथियों की देखभाल के लिए सेवाओं का अनुभव आवंटन पुस्तिका में सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के रूप में साझा किया है ।सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर प्रवीण सिंहा की ओर से बीएसपी की जनसम्पर्क विभाग में काफी हाउस को लेकर तारीफ की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news