दुर्ग : अयोध्या दर्शन के लिए ग्रुप लोकसभा क्षेत्र से 6000 लोग भेजे जाएंगे। इसके लिए भाजपा ने जिला स्तर पर समिति बनाई है। जिला समिति के बाद मंडल स्तर पर भी समिति बनेगी । अयोध्या दर्शन के लिए प्रदेश स्तर पर बनी सहमति के मार्गदर्शन में जिला समिति और मंडल समिति कार्य करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अविस्मरणीय और ऐतिहासिक क्षण के बाद अयोध्या दर्शन के वृहद कार्यक्रम 25 जनवरी से 25 मार्च तक चलाया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्धारण अनुसार प्रत्येक जिले में अयोध्या दर्शन समिति का गठन किया गया है। इसके अनुसरण में दुर्ग जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल की सहमति से दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा दुर्ग जिला अयोध्या दर्शन समिति घोषित की गई है। इसमें संयोजक सुरेंद्र कौशिक सदस्य राजेंद्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू अमिताभ बंजारे, जय श्री राजपूत को बनाया गया है ।जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र से 6000 लोग अयोध्या दर्शन के लिए भेजे जाएंगे। इसके संबंध में विस्तृत गार्डलाइन शीघ्र जारी की जाएगी ।
