Saturday, November 29, 2025

भिलाई निगम से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के 42 हितग्राहियों को किया गया रवाना

भिलाई : न्यूज़ 36 : शासन द्वारा 60 वर्ष या अधिक उम्र के हितग्राहियों को “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” अंतर्गत दिनांक 05 नवम्बर से 11 नवम्बर तक द्वारिका, सोमनाथ, नागेश्वर की यात्रा पर भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के नोडल अधिकारी राजेंद्र कुमार दोहरे के नेतृत्व में भिलाई क्षेत्र से 42 यात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु रवाना किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा निगम भिलाई क्षेत्र के यात्री शामिल हुए हैं। आवेदन के पश्चात सभी यात्रियों को उनका पहचान पत्र बना कर दिया गया है। यात्रियों के लिए शासन द्वारा स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी दी गई है। यात्रियों को लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। ये सभी यात्री पूरे तीर्थ स्थलों का दर्शन कर 11 नवंबर को वापिस आएंगे।

वरिष्ठ पार्षद महेश वर्मा एवं समाज कल्याण विभाग के त्रिलोक ताम्रकार यात्रियों को तिलक लगाकर यात्रा हेतु शुभकामनाएं दिए

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news