Wednesday, December 18, 2024

33 पौवा देसी मदिरा मसाला बेचने वाला आरोपी गया जेल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 14 दिसंबर को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी हाईवे से कसरिडीह जाने वाले कच्चे रास्ते में गजेंद्र नामक व्यक्ति ग्राम खुर्शुल थाना पुलगांव अवैध रूप से शराब रखकर लोगों को बिक्री कर रहा था सूचना पर थाना मोहन नगर द्वारा तजदीक रेट पर आरोपी के कब्जे से 33 पौवा देसी मदिरा मसाला तथा नगदी 270 रूपए जप्त किया,, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।

उपरोक्त कार्यवाही मे मोहन नगर प्रभारी पाराश ठाकुर , प्रा आर. लक्ष्मी नारायण पात्रे,आर. विश्वजीत टंडन,आर. वेदराम बन्दे, विनीत तिवारी की अहम् भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news