Saturday, January 24, 2026

26वां डॉग शो कल 18 जनवरी को भिलाई में , कई नस्ल के डॉग होंगे शामिल

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ डॉग लवर्स एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला डॉग शो इस वर्ष अपने 26वें संस्करण के साथ सेक्टर 7 सीनियर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड, भिलाई में होगा। एसोसिएशन के संस्थापक डॉ. सुशोवन रॉय ने बताया कि इस वर्ष 150 से अधिक डॉग छत्तीसगढ सहित महाराष्ट्र और ओडिशा से पहुंचेंगे। इनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें आकर्षक इनाम रखे गए है।

Oplus_16908288

शो को जज करने के लिए चंडीगढ़ से महिला जज जीना निक्स मान विशेष रूप से आमंत्रित की गई हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से शो को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

विभिन्न नस्ल के डॉग का होगा महासंगम

आयोजन में परम्परागत नस्लों के डॉग के अलावा इस बार कई नई और दुर्लभ नस्लों के कुत्ते देखने को मिलेंगे, जिनमें फॉक्स टेरियर, डोगो अर्जेंटीनो, व्हिपिट, कैन कोरसो और पूडल्स प्रमुख हैं। इसके साथ ही देसी और भारतीय नस्ल के कुत्तों को भी मंच मिलेगा, जो इस आयोजन को और खास बनाएगा।

अनुशासित डॉग का प्रदर्शन होगा आकर्षण का केंद्र

डॉ. राय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षित कुत्तों का विशेष प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां वे अनुशासन, आज्ञाकारिता और सुरक्षा से जुड़े करतब प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा डॉग ट्रेनिंग शो भी आयोजित होगा।

Oplus_16908288

कुत्तों, बिल्लियों के लिए एंटी-रेबीज टीकाकरण

उन्होंने बताया कि डॉग शो से एक दिन पूर्व, आज 17 जनवरी को कुत्तों और बिल्लियों के लिए निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे पालतू जानवरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news