Thursday, November 13, 2025

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर लगाए गए 25 पौधे

भिलाई : न्यूज़ 36 : श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के तत्वाधान में 25 वर्ष 25 पेड़ अभियान में विभाग के परिसर में पौधे लगाए गए।विभागाध्यक्ष आयुष झा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के विधार्थियों ने राज्य स्थापना की रजत जयंती को यादगार बनाने 25 पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा,कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गोविंद शर्मा,डिप्टी रजिस्ट्रार विनय पीताम्बतरम,सागर अग्निहोत्री,आशीष पांडे ने पौधे लगाए।कुलपति डॉ झा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है।

युवा पीढ़ी को आगे आ कर इस दिशा में सामूहिक प्रायस करना होगा।विधि के विधार्थियों ने आज जो संकल्प लिया है उससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित हों और परिसर को हरा भरा रखें,साफ सुधरा रखें।आयोजन में विधि विभाग के प्राध्यापक आदर्श मिश्रा,सृष्टि सोनकला,अंकिता ऋतुराज, पूजा ठाकुर,निधि ने सक्रिय भागीदारी की।बड़ी संख्या में विधार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news