कांट्रेक्ट समाप्त होने के बाद फिर से एवार्ड नहीं होने के कारण यह नौबत आई
भिलाई : न्यूज़ : बीएसपी के 200 सेक्युरिटी गार्ड को काम से बिठा दिया गया है। इससे बीएसपी के कई स्कूलों, पम्प हाउसों, पानी टंकियों आदि की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद फिर से कांट्रेक्ट एवार्ड नहीं होने के कारण यह नौबत आई है।

ज्ञात हो कि सिविल सेक्युरिटी का कांट्रेक्ट दो एजेंसियों- टारगेट सेक्युरिटी व सीडीओ सेक्युरिटी के जिम्मे था। इनका कांट्रेक्ट 10 दिसम्बर को समाप्त हो गया। इसके बाद फिर से कांट्रेक्ट एवार्ड नहीं किया गया है। नतीजतन करीब 200 सेक्युरिटी गार्डों की नौकरी फिलहाल खतरे में है। इनमें करीब 6 सेक्यूरिटी गार्ड सेक्टर 9 हास्पिटल में और कुछ मैत्रीबाग में भी नियुक्त थे। यह सेक्युरिटी गार्ड अपनी नौकरी को लेकर चिंतित हैं। उन्हें डर यह है कि कहीं उन्हें निकालकर दूसरे गार्ड की नियुक्ति न कर ली जाए। इस डर में कुछ सेक्युरिटी गार्ड एक तरह से जबरिया ड्यूटी बजा रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि कब कांट्रेक्ट एवार्ड होगा। पता चला है कि कांट्रेक्ट की फाइल फिर से एवार्ड होने के लिए उच्च अफसरों की टेबल में पड़ी हुई है।
कांट्रेक्ट एवार्ड होते तक जहां इन सेक्युरिटी गार्ड तैनात थे उनकी सुरक्षा फिलहाल खतरे में बताई जा रही है। यहां रात में चोरी हो सकती है या अन्य उपद्रव हो सकते हैं।
