दुर्ग : न्यूज़ 36 : 14 वर्षीय बालक ने रेलवे कॉलोनी स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। जीआरपी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार की सुबह 14 वर्षीय बालक हर्षित सिंह के पिता दीपक सिंह पासवान रात्रि पाली ड्यूटी करने के बाद घर लौटे थे। उन्होंने हर्षित सिंह से कहा कि वह बाथरूम में जाकर नहा ले। इस पर बालक नहाने के लिए बाथरुम में चला गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तब दीपक सिंह व बालक की माता ने आवाज़ लगाई एवं दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब दरवाजा को धक्का देकर तोड़ा गया। अंदर हर्षित गले में गमछा बांधकर एक छोर शावर में बांधकर फांसी पर लटका हुआ था। हर्षित के माता-पिता ने उसे तुरंत निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।