शराब पीकर अड्डेबाजी, 27 के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज
दुर्ग : न्यूज़ 36 : ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग की कार्यवाही लगातार जारी है। सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने एवं अड्डेबाजी करने वालो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की गई। धारा 285 भारतीय न्याय संहिता के तहत 11 वाहन व आबकारी एक्ट में 27 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। कुल 85 वारंटी को तमिल कराकर न्यायालय में पेश किया गया। लापरवाह वाहन स्वामियों, अट्टेबाजी तथा आमजगह में शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध लगातार दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि दुर्गं पुलिस व्दारा “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत सड़क पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा और परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की दिशा में विगत दिनों विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक असुरक्षित तरीके से वाहन को खड़ा करने के कारण लगातार हो रहे घटना को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग जिला के समस्त थाना को अपने अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालाक स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग पुलिस व्दारा कुल ।। वाहन स्वामियों के विरुद्ध धारा 285 भारतीय न्याय संहिता के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर अपराध दर्ज किया गया है। लापरवाह वाहन चालाक स्वामी के विरुद्ध दुर्ग पुलिस का कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अभियान के अंतर्गत थाना थाना पुलगांव में सात थाना जामुल कुर्सी पर पुरानी मिलाई वह चौकी अंजौरा में 01-01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इसी तरह ऑपरेशन विश्वास” अभियान के अंतर्गत शराब का सेवन कर अपराध घटित करने वालो तथा अपराधों के रोकथाम एवं अड्डेबाजी कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वो तथा अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु विगत दिनों विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभित्र थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जगहों में शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।
उसी क्रम में विगत दिवस 20 स्थाई वारंट वह 65 गिरफ्तारी वारंट दुर्ग जिला के समस्त थाना एवं चौकी में तामिल कर कल 85 वारंटी को न्यायिक डिमांड पर भेजा गया। पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
