Monday, December 23, 2024

रद्द की गईं 11 ट्रेने, नए साल में मुश्किलें बढ़ेगी यात्रियों की

नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस कड़ाके की ठंड में ट्रेन रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया है। दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य तथा नान इंटरलाकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक की आवश्यकता के इस कारण रूट की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इससे नए साल में यात्रियों की और मुश्किल बढ़ेगी।ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
(1) A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) दिनांक 03.01.2024 को रद्द रहेगी।
B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी।
(2) A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी।
B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी।
(3) A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) दिनांक 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी।
B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 तथा दिनांक 14.01.2024 को रद्द रहेगी।
(4) A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद रहेगी ।
(5) A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 तथा दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।
(6) दिनांक 05.01.2024 व दिनांक 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news