Monday, December 22, 2025

दुर्ग में 10 वीं की छात्रा की आत्महत्या, कारण अब तक स्पष्ट नहीं

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 15 वर्षीय दिशा माथनकर के रूप में हुई है, जो दुर्ग पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंती नगर, सिकोला बस्ती के आगे स्थित उसके निवास की बताई जा रही है।

Oplus_16908288

परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर दिशा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार की बड़ी बेटी थी दिशा

दिशा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। परिवार में माता-पिता सहित चार सदस्य हैं। बताया गया कि दिशा परिवार की बड़ी संतान थी। उसकी मां सिलाई का कार्य करती हैं और किराए की छोटी दुकान से परिवार का पालन-पोषण होता है। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

पड़ोसियों को रोने की आवाज से लगी भनक
पड़ोसियों के मुताबिक, दोपहर के समय घर से रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद घटना की जानकारी सामने आई। पुलिस को दी गई सूचना के बाद जांच शुरू की गई।

पढ़ाई में थी होनहार

स्थानीय लोगों और परिचितों का कहना है कि दिशा पढ़ाई में अच्छी थी और उसका व्यवहार सामान्य रहता था। फिलहाल किसी तरह के विवाद या तनाव की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

जांच में जुटी पुलिस

मोहन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों, पड़ोसियों और स्कूल से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। रविवार को दुर्ग के मर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news