Sunday, September 8, 2024

37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3

9 जून से जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में शुरु, 509 कैडेट्स हुए शामिल
दुर्ग : न्यूज़ :  37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में 09 से 18 जून तक का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के उद्घाटन भाषण एवं कैडेटों की रैंक सेरेमनी से प्रारंभ हुआ । उन्होंने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न कालेज एवं स्कूल के कुल 509 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया। उन्होंने एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेट में देश प्रेम व सेवा भाव के साथ सशास्त्र सेना में करियर बनाने से संबंधित जानकारी दी । उन्होंने एनसीसी कैडेट को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करने एवं जल संरक्षण और जल की बर्बादी को रोकने के उपाय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने इस शिविर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जैसे गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली, थल सेना कैंप एवं एस एस बी सलेक्शन के उद्देश्य के लिए एन सी सी कैडेटो को विशेष कक्षाओ एवं प्रशिक्षण देना। एनसीसी कैडेटों के व्यक्तित्व विकास ,लीडरशीप क्वालिटी विकसित करने, हेल्थ एवं हाइजीन जैसे आदि पहलुओं के लिए लगातार विशेष कक्षाएं एवं गेस्ट लेक्चरों का आयोजन किया जाना। ड्रिल, खेलकूद, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन करके की जानकारी दी एवं कैडेटो को प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । कैडेटों को सेना की दिनचर्या से रूबरू कराने के लिए शिविर में सेना जैसे वातावरण बनाने के लिए शिविर की दिनचर्या सेना जैसी रखी गई है।
। इस शिविर में सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुक्टेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्ज्वल भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ,लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर एस के सिंह, फर्स्ट ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा ,थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू एवं पीआई स्टाफ मौजूद रहे है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news