भिलाई : भिलाई शहर के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। अंजोरा बाइपास स्थित टोल प्लाजा में स्थानीय सीजी 07 पासिंग वाहनों को टोल टैक्स में छूट जारी रहेगी। सांसद विजय बघेल के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में टोल प्रबंधन ने टैक्स वसूलने वाला अपना फैसला वापस ले लिया। प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि सीजी 07 पासिंग के उन्हीं वाहनों को टैक्स से छूट दी जाएगी, जिनका निजी इस्तेमाल हो रहा है।
कमर्शियल सीजी 07 पासिंग वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। हाल ही में टोल प्रबंधन ने सभी वाहनों से टोल वसूलने का आदेश जारी कर दिया गया था। लोगों की मांग पर सांसद विजय बघेल ने टोल प्रबंधन के अफसरों को स्थानीय वाहनों को छूट देने के निर्देश दिए थे। सांसद की पहल पर टोल फ्री हुआ।