भिलाई सिंधी ब्रदर मंडल सेक्टर 4 द्वारा 14 जनवरी को सिंधी समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सिंधु भवन में होगा सभी उम्र वर्ग के लिए स्पर्धा गीत संगीत की प्रस्तुति पसंदीदा हाउसिंग कार्यक्रम के आकर्षण होंगे विजेताओं को सुरक्षित किया जाएगा कार्यक्रम के प्रभारी मनोहर मलकानी व संयोजक नरेश मखीजानी अध्यक्ष संजय कोटवानी मंजू हेमराज ने बिना नागदेव कृति आर्य निशा अंबानी भावना मलकानी राजकुमार खटवानी गर भाटिया ठाकुर साधवानी संतोष मेहर चांदनी हरीश आर्य सुरेश नागदेव निधि अंबानी पूजा वासवानी राकेश नागदेव व उद्धव दास दौड़ा आदि थे