Tuesday, October 22, 2024

नम आंखों से दी बलिदानी जवान उमेश साहू को बिदाई

दुर्ग : न्यूज 36 : दुर्ग जिला स्थित ग्राम कोड़िया में एक आर्मी जवान महार रेजिमेंट का ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिया । आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में पदस्थ था। जहां ड्यूटी करते हुए वो शहीद हो गया है। शहीद जवान उमेश के निधन की सूचना करवा चौथ के दिन उनके परिवार को मिली है। करवा चौथ पर जवान पति का चेहरा देखने का इंतजार कर रही पत्नी को उसकी शहादत की खबर मिली जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

15 साल से आर्मी में अलग-अलग जगह पर पदस्थ रहे, आज सुबह शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव देह उनके निवास स्थान ग्राम कोड़ियां में पहुंचा। जहां शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम यात्रा के लिए रवाना हुए, इस अंतिम यात्रा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर , पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी,भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, रेजीमेंट के जवान पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे, गृह ग्राम में भी शहादत की खबर से पूरे शहर में मातम पसर गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आर्मी में हवलदार रैंक में पदस्थ जवान पिछले 15 वर्षों से भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा में तैनात था। घर में उनके बुजुर्ग बीमार पिताकल्याण साहू, पत्नी योगेश्वरी साहू,और दो बच्चे हैं पुत्री लगन 6वर्ष, पुत्र शशांक साहू 3वर्ष । जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। पूरा गांव बहादुर जवान के लिए शोक व्यक्त करते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news