रायपुर : उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री (HM) विजय शर्मा ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा बनाए गए कानून व्यवस्था का उचित तरीके से पालन करते हुए आम जनों को सम्पूर्ण न्याय दिलाना सुनिश्चित करें । कार्य ऐसा करें कि अपराधी में खौफ हो। और आम जनता को भरोसा हो। आम जनों को समय पर न्याय दिलाने की बात भी उन्होंने कही। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल थे।